मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भोपाल में स्मार्ट सिटी में संभाग और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घंटे द लगातार काम कर रहा है इसे कोरोना वार कण्ट्रोल रूम कहा गया है। कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की जानकारी , सूचना, और जानकारी लेने के लिए व्हाट्सएप नम्बर 9301089967 और फोन नम्बर 0755 4107201 जारी किया गए है । इन आज 118 संदेश और काल आये है। इन सभी जगहों पर टीम को रवाना किया गया ।
25 से अधिक काल में गलत सूचना प्रदान की गई थी । शेष की जांच में पाया गया कि 26 लोग विदेशों से आए हुए हैं लेकिन सभी लोग जनवरी और फरवरी के महीने में आए थे उनका कोरोटाइन काल पूरा हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से 43 लोगो को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है । किसी भी मरीज में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाया गया है सुरक्षा की दृष्टि से इन सभी को विशेष निगरानी में रखा गया । सर्दी, खांसी, बुखार के लक्षण आने पर आने वाले 6 दिनों में इनकी जांच की जाएगी।